रुद्रप्रयाग, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिवस 499 द्वितीय मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सामान्य मतपेटी हैंड साउंड आदि के बारे में जानकारी दी गई।
अगस्त्यमुनि स्थित क्रीड़ा भवन के परिसर में आयोजित चुनाव प्रशिक्षण में कुल 506 में से 499 द्वितीय मतदान अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में 55 सेक्टर और 13 जोनल अधिकारी भी शामिल थे। सम्मिलित रहे। अगस्त्यमुनि ब्लॉक में कुल 13 सेक्टर, 3 रिजर्व सेक्टर, 3 जोनल और 2 रिजर्व जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वहीं, जखोली ब्लॉक में 17 सेक्टर, 4 रिजर्व सेक्टर, 2 जोनल और 2 रिजर्व जोनल अधिकारी हैं और ऊखीमठ ब्लॉक में 9 सेक्टर और 2 रिजर्व सेक्टर के लिए 2 जोनल एवं 2 रिजर्व जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस मौके पर सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने सभी अधिकारियों को गंभीरता से इस मौके पर मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र बिष्ट ने जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने का आह्वान किया।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
