Bihar

पर्यवेक्षण गृह में आपदा से बचाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

अररिया फोटो:एसडीआरएफ प्रशिक्षण देते

अररिया, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

अररिया जिला बाल संरक्षण इकाई, यूनिसेफ बिहार,एसडीआरएफ के सहयोग से बाढ़, आपदा, नाव दुर्घटना एवं वज्रपात से बचाव हेतु पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोर, पदाधिकारी,कर्मी एवं सुरक्षा गार्ड को प्रशिक्षण दिया गया।

जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शम्भू कुमार रजक, बाल संरक्षण पदाधिकारी बबलू कुमार पाल, अधीक्षक, पर्यवेक्षण गृह अमरज, प्रीति कुमारी एवं प्रशिक्षक, कमल कामत मौके पर उपस्थित थे। साथ ही पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण पर आने के क्रम में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता अनुराधा किशोर एवं पुलिस उपाधीक्षक (क्राइम) रजिया सुल्ताना द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर इसकी सराहना की गयी।

सहायक निदेशक शम्भू कुमार रजक के द्वारा बताया गया कि बच्चों के कौशल विकास के साथ-साथ उसकी सुरक्षा हेतु यहाँ समय-समय पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top