
गुवाहाटी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम सरकार के पंचायत एवं ग्रामोन्नयन विभाग के मंत्री रंजीत कुमार दास ने मंगलवार को गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित गुलाब बोरबोरा राज्य पंचायती एवं ग्रामोन्नयन संस्थान में प्रदेश के 27 जिला परिषदों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों के लिए आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री दास ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों से ईमानदारी, जिम्मेदारी और समर्पित भाव से गांव के लोगों की सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिला परिषद स्तर पर निर्वाचित शीर्ष प्रतिनिधियों से ग्रामीण जनता की बहुत अपेक्षाए रहती हैं। ऐसे में उनका कर्तव्य है कि वे नियमित रूप से गांवों का भ्रमण करें, जनता से संवाद करें और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतें।
उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया और नियमावली का गंभीरता से अध्ययन करने की सलाह दी। मंत्री दास ने यह भी कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिनिधियों को अपने दायित्व, भूमिका, नियम-कायदे और योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित व्यापक जानकारी दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से 23 अगस्त तक चलेगा। शुभारंभ समारोह में विभागीय सचिव मुनीन्द्र नाथ शर्मा सहित संस्थान के संकाय सदस्य और अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
