समस्तीपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एंव पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में सभी सेक्टर पदाधिकारियों और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
प्रशिक्षण का विवरण
• पहला चरण: 3 नवंबर, 2025 को सुबह 10:00 बजे से कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, और सरायरंजन विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण रेलवे ऑडिटोरियम, पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर में होगा.
• दूसरा चरण: 3 नवंबर, 2025 को दोपहर 12:00 बजे से शिवाजीनगर, विभूतिपुर और रोसड़ा (अजा) विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षण भी उसी स्थल पर आयोजित किया जाएगा.
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और प्रभावी ढंग से संपन्न कराना है.
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय