Bihar

महिला स्वाभिमान बटालियन में नवनियुक्त महिला सिपाहियों का प्रशिक्षण शुरू

प्रशिक्षण

पश्चिम चम्पारण(बगहा),21जुलाई (Udaipur Kiran) ।भारत -नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर स्थित बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार से नवनियुक्त महिला सिपाहियों का प्रशिक्षण की शुरुआत हुई।यह प्रशिक्षण समादेष्टा निर्मला के नेतृत्व में 215 दिन तक चलेगा।

बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल वाल्मीकि नगर बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना 18 जून 2018 को हुई थी।स्थापना के उपरांत पहली बार महिलाओं का प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है।प्रशिक्षण के प्रथम दिन समादेष्टा निर्मला ने सभी नवनियुक्त महिला सिपाहियों को प्रशिक्षण के तौर -तरीकों से अवगत कराया।साथ ही रहन- सहन से लेकर दिनचर्या में ट्रेनिंग के निर्धारित समय में अपने को तैयार होकर पहुंचना तथा सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा ।

समादेष्टा निर्मला ने बताया कि हम लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है।क्योंकि प्रशिक्षण केंद्र के स्थापना के उपरांत पहली बार यहां प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है।साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए अपने बिल्डिंग और ग्राउंड का निर्माण किया जा रहा था।हालांकि अभी भी कॉन्ट्रैक्शन निर्माणाधीन है।फिर भी प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है।प्रशिक्षण के लिए प्राचार्य का कार्य मैं खुद करूंगी और सह प्राचार्य के लिए उपाधीक्षक रंजीत कुमार, डीएसपी अपूर्वा कुमारी और डीएसपी रीता कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

इस प्रशिक्षण के लिए कुल 279 महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति हुई है।जिसमें 248 सिपाही ने अपना योगदान दिया है।जिनका प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ है।प्रशिक्षण के दौरान इन महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्ण तरीके से प्रिपेयर किया जायेगा,ताकि प्रशिक्षण के उपरांत किसी भी परिस्थिति से निपट सके।

(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top