

कोरबा/जांजगीर-चांपा 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शासन के निर्देशानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर 15 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ होगी। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान उपार्जन की पारदर्शी एवं सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार काे जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम भवन में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन एवं कंट्रोल कमांड सेंटर टीम की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान धान खरीदी व्यवस्था से जुड़ी नीतियों, प्रक्रियाओं एवं दिशा-निर्देशों पर विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप धान खरीदी प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्य है। सभी अधिकारी-कर्मचारी इस प्रशिक्षण को गंभीरता से ले, ताकि शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और धान खरीदी कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि धान खरीद व्यवस्था समयबद्ध और किसानों के लिए सुविधाजनक हो।
कलेक्टर ने कहा कि एग्रीस्टैक पोर्टल में किसानों का पंजीयन कार्य जारी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के कोई भी पात्र किसान समर्थन मूल्य पर धान विक्रय से वंचित नहीं होना चाहिए। शत-प्रतिशत कृषकों का निर्धारित समय-सीमा के भीतर पंजीयन पूर्ण करें। इस दौरान एग्रीस्टैक पंजीयन में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए शासन के निर्देशानुसार समाधान करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इस दौरान सर्व एसडीएम, जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू, भू-अभिलेख अधीक्षक विनय पटेल, सीसीबी नोडल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक, कृषि विकास विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर्स सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी