West Bengal

बंगाल में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण आज से

चुनाव अधिकारी

कोलकाता, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावको ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग आज मंगलवार से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की तैयारियां शुरू कर रहा है। इसके तहत राज्यभर में चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण कराया जाएगा।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल आज प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। उनके साथ अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदु दास और अरिंदम नेगी भी मौजूद रहेंगे। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षकों को तैयार करना है, ताकि वे बूथ स्तरीय अधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के बारे में सही ढंग से मार्गदर्शन कर सकें।

अगले चरण में सहायक जिलाधिकारी और निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद यही अधिकारी बूथ स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे, फॉर्म भरवाने में मदद करेंगे और दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे।

चुनाव आयोग के उप आयुक्त ज्ञानेश भारती इस सप्ताह कोलकाता पहुंचेंगे। वे तैयारियों की समीक्षा करेंगे और अभियान की प्रगति पर नजर रखेंगे।

अधिकारियों को जिलास्तर पर मतदाता मैपिंग की प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही 2002 की मतदाता सूची, जब आखिरी बार विशेष पुनरीक्षण हुआ था, को 2025 की नवीनतम सूची से मिलाने को कहा गया है। इस पहल से विशेषकर बुजुर्ग मतदाताओं को राहत मिलेगी और उन्हें अपनी पात्रता साबित करने में अतिरिक्त दिक्कत नहीं होगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top