Jharkhand

आदि कर्मयोगी अभियान के तहत मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण

मंच में उप विकास आयुक्त समेत अन्य

रांची, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय संचालित, आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में मास्टर ट्रेनरों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों को शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाओं, उनके कार्यान्वयन के तौर-तरीकों और जनजातीय समुदायों की विशेष आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

मौके पर उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान जनजातीय समुदायों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद करेगा। मास्टर ट्रेनरों की भूमिका इस अभियान को गति देने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनरों ने इंटरैक्टिव सत्र, प्रस्तुतियों और केस स्टडी के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। अब प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर ब्लॉक स्तर पर जाकर अन्य कर्मचारियों और एजेंसियों को प्रशिक्षण देंगे, ताकि योजनाओं का लाभ अधिक प्रभावी ढंग से जनजातीय समुदायों तक पहुंचे।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया, निदेशक आईटीडीए संजय भगत और मंत्रालय प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर और संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top