मंडी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । 71वीं सीनियर पुरुष व महिला तथा 44वीं सब-जूनियर लड़कों और लड़कियों की राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के लिए हिमाचल प्रदेश की बॉल बैडमिंटन टीमों का आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 13 से 20 सितंबर तक बॉल बैडमिंटन ग्राउंड नबाही देवी तहसील सरकाघाट जिला मंडी हि.प्र. में कोच नरेंद्र ठाकुर, राजेंद्र कुमार व वेद प्रकाश शर्मा के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कोच नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि खिलाड़ियों ने शिविर के दौरान अपने खेल कौशल को बेहतर बनाने के लिए समर्पण के साथ अभ्यास किया और खेल की तकनीकी जानकारी प्राप्त की जिससे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। सीनियर वर्ग की पुरुषों की टीम में वैभव ठाकुर, दिनेश, आयुष, साहिल धीमान, अभिनंदन व विरेंद्र शर्मा मंडी से, मुकंद शुक्ला व अखिलेश शर्मा बिलासपुर से तथा अनिरुद्ध शारदा व आर्यन राणा ऊना से शामिल हैं। जबकि महिलाओं की टीम में आकांक्षा, अमिता, आंचल, सुरिधि, ऋतिका, कामना व निशा मंडी से, कन्नू प्रिया व पुष्पा लता बिलासपुर से तथा स्मृति शिमला से चयनित हुईं। वहीं सब-जूनियर वर्ग की लड़कों की टीम में शिवांश ठाकुर, आदर्श, साहिल, शौर्या, ध्रुव व साहिल मंडी से, आतिश शर्मा ऊना से, पूर्वांश चौहान व सार्थक शिमला से शामिल हैं।
उसी प्रकार लड़कियों की टीम में निकिता, अर्चिता, प्रांजुल, अनवी, मानशी राणा मंडी से तथा अक्षिता ऊना से चयनित हुईं। यह सभी खिलाड़ी 71वीं सीनियर राष्ट्रीय तथा 44वीं सब-जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु तामिलनाडु डिंडीगुल में 24 सितंबर से 28 सितंबर तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। समापन समारोह की अध्यक्षता बीएल गोयल अध्यक्ष व आरके भारद्वाज कोषाध्यक्ष बॉल बैडमिंटन संघ ने की।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
