

रामगढ़, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज बड़े लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भी सीपीआर का प्रशिक्षण दिला रहे हैं। उनके निर्देश पर बुधवार को कई सरकारी विद्यालयों में ट्रेनर ने स्कूली बच्चों को सीपीआर देने की तकनीक बताई। यहां बच्चे न सिर्फ किताबी ज्ञान ले रहे थे, बल्कि वह खुद सीपीआर कैसे दिया जाए, उसे करके भी देख रहे थे।
सीपीआर और फर्स्ट एड देने को लेकर प्रशिक्षण देकर तीन हजार 229 मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बढ़की कुंदरू, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नीचे टोला, प्राथमिक विद्यालय सरैया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदरोबेड़ा, प्राथमिक विद्यालय कुंदरुखुर्द में सीपीआर और फर्स्ट एड उपचार संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
मौके पर विद्यार्थियों को आकस्मिक स्वास्थ्य परिस्थितियों में सीपीआर देने और फर्स्ट एड उपयोग को लेकर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हें प्रैक्टिकल कराकर भी आकस्मिक परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को आकस्मिक स्वास्थ्य परिस्थितियों जैसे कार्डियक अरेस्ट, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, शॉक, सांप के काटने और दुर्घटना जैसी परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
