HimachalPradesh

आईटीआई पपलोग में प्रशिक्षुओं ने जागरुकता रैली निकाल कर दिया एचआईवी/एड्स जागरूकता का संदेश

पपलोग में जागरूकता रैली निकालते हुए प्रशिक्षु।

मंडी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार आज आईटीआई पपलोग में एचआईवी/एड्स, यौन रोगों, हेपेटाइटिस बी व सी, तथा क्षय रोग टीबी जैसी गंभीर बीमारियों और एचआईवी एड्स अधिनियम 2017 के बारे जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई पपलोग की प्रधानाचार्य लता देवी ने की। शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में नागरिक चिकित्सालय सरकाघाट के आईसीटीसी परामर्शदाता सोनू कुमार और ग्रामीण विकास कार्य समिति व लक्षित हस्तक्षेप कार्यक्रम से कार्यक्रम प्रबंधक मुंशी राम जी उपस्थित रहे।

उन्होंने विद्यार्थियों को उपरोक्त बीमारियों की जानकारी, उनके लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में सरल और प्रभावशाली ढंग से अवगत करवाया। सोनू कुमार ने बताया कि राज्य एड्स नियंत्रण समिति, शिमला द्वारा दिनांक 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गांवों और निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्रों को इन रोगों के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने एचआईवी एड्स अधिनियम 2017 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास कार्यक्रम समिति व लक्षित हस्तक्षेप कार्यक्रम से कार्यक्रम प्रबंधक मुंशी राम जी ने भी अपने विचार साझा करते हुए छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

इस जागरूकता शिविर में आईटीआई के लगभग 150 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया । जिसके बाद आईटीआई पपलोग से सरकाघाट बस स्टैंड तक जागरूकता रैली में विभिन्न एचआईवी / एड्स के ऊपर आधारित पोस्टर, स्लोगन के माध्यम से लोगों को एचआईवी/एड्स संक्रमण के फैलने व रोकथाम और उपचार के बारे मे जागरूक किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top