
जोधपुर, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जोधपुर बधिर सोसायटी की ओर से अंतरराष्ट्रीय बधिर सप्ताह 2025 के अवसर पर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान करीब तीन सौ पुलिस प्रशिक्षुओं को सांकेतिक भाषा से परिचित कराया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष सूरज राठौड़ और उपाध्यक्ष फरसाराम बुद्धनगर ने स्वयं सांकेतिक भाषा की कक्षाएं संचालित की। समिति के सचिव शाहरुख खान और कोषाध्यक्ष मनोज जाखड़ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बधिर सप्ताह 2025 का मुख्य उद्देश्य बधिर दिव्यांगजनों के अधिकारों, उनके संरक्षण और भारतीय सांकेतिक भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कमांडेंट) रविराज सिंह ने इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान कर इसे सफल बनाया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
