
–नवचयनित प्रशिक्षु लेखपालों का सर्किट हाउस में हुआ विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रयागराज, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में रविवार को सर्किट हाउस में विकसित उत्तर प्रदेश @2047, समृद्धि का शताब्दी पर्व में राजस्व विभाग की सहभागिता के दृष्टिगत जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके नवचयनित लेखपालों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवनियुक्त लेखपालों को उनके पद के कर्तव्यों, जनता एवं प्रशासन की अपेक्षाओं, विधानों तथा कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि हमें स्वस्थ एवं समग्र रूप से विकास को प्राप्त करना है तो प्रकृति एवं अपने समाज को शुद्धतम रूप में रखना होगाl उन्होंने राजस्व के अधिकारियों एवं लेखपालों को सम्बोधित करते हुए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और जिम्मेदारियों के विषय में बताया। कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग के एक महत्वपूर्ण अंग हैं। आप सभी ग्राम स्तर के राजस्व अधिकारी सरकार के फर्स्ट फेस एवं ग्रामीणों के प्रकाशनिक गार्जियन के रूप में है l
उन्होंने कहा कि लेखपालों के भूमि की पैमाईश, अंश निर्धारण सहित कई अन्य राजस्व से सम्बंधित महत्वपूर्ण कार्य होते हैं। गांवों में अक्सर भूमि पैमाईश और अंश निर्धारण को लेकर विवाद उत्पन्न होते हैं, जिनका निपटारा लेखपाल की दक्षता पर निर्भर करता है। इसलिए आपको भूलेख, सर्वे, पैमाइस से संबंधित विधियों, प्रक्रियाओं, अद्यतन शासनादेश की सम्यक जानकारी एवं समझ होना आवश्यक हैI इससे आप लोगों को अपने कार्यों में और अधिक दक्षता हासिल करने में मदद मिलेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिल सके इसमें आपकी मह्त्वपूर्ण भूमिका होती है अतः आपको राजस्व विभाग एवं अन्य सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी होने के साथ आपके अंदर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराने की प्रतिबद्धता एवं सम्वेदन शीलता हो। सभी लोग पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण ले और पद से सम्बंधित उत्तरदायित्वों का पूरी दक्षता, ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करते हुए दिए गए दायित्वों का पूर्ण मनोयोग के साथ निर्वहन करें।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह ने लेखपालों को उनके दायित्वों के बारे में कहा कि राजस्व से सम्बंधित कार्यों में आप सभी की बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप लोग दिए गए उत्तरदायित्वों का पूरी निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए आमजन की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से निस्तारण करेंगे और लोगो की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित नवनियुक्त लेखपाल उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
