Uttar Pradesh

यूपी 112 मुख्यालय का प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने किया भ्रमण

यूपी-112 मुख्यालय का भ्रमण करने आए प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के साथ पुलिस महानिदेशक यूपी-112 नीरा रावत

लखनऊ, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पुलिस की आकस्मिक सेवा यूपी-112 के राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यालय का गुरुवार को देश के विभिन्न राज्यों से आए आईपीएस प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु अधिकारियों को यूपी-112 की कार्यप्रणाली, तकनीकी संरचना, रेस्पॉन्स टाइम, कॉल हैंडलिंग प्रक्रिया, फील्ड यूनिट संचालन एवं आधुनिक तकनीकों के प्रयोग के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।

पुलिस महानिदेशक यूपी-112 नीरा रावत ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के भ्रमण के दौरान तकनीकी जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को बताया कि किस प्रकार यूपी-112 पूरे प्रदेश में 24 घंटे, सातों दिन 24 घंटे कार्यरत रहकर कम समय में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि सेवा की औसत रिस्पॉन्स टाइम मॉनिटरिंग, फीडबैक रिस्पॉन्स सिस्टम और ईएलएस तकनीक जैसे कई नवाचारों को प्रभावी रूप से लागू किया गया है।

डीजी नीरा रावत ने यह भी बताया कि यूपी-112 ने न केवल आपातकालीन सहायता सेवाओं को सशक्त किया है बल्कि प्रदेश में जनता का विश्वास जीतने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में भी अहम भूमिका निभाई है।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top