West Bengal

रेलवे कर्मचारी का हाथ इंजन में फंसा, डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

हुगली, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । हावड़ा-बर्दवान (मेन) शाखा के अंतर्गत मेमारी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह रेलवे के एक मैकेनिकल कर्मचारी का हाथ इंजन में फंस जानने के कारण एक लोकल ट्रेन तहकरीबन डेढ़ घंटे तक प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डाउन बर्दवान-हावड़ा (मेन) लोकल ट्रेन सुबह 7:26 बजे बर्दवान स्टेशन से रवाना हुई थी। इस ट्रेन में रेलवे का एक मैकेनिकल कर्मचारी भी था। जब ट्रेन मेमारी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची। उसी समय, ट्रेन के इंजन में कुछ गिर गया। गिरे हुए सामन को उठाने के दौरान रेलवे कर्मचारी का हाथ इंजन में फंस गया। उसका हाथ लगभग एक घंटे तक इंजन में फंसा रहा।

घटना के बाद डाउन ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। यात्रियों को दूसरी ट्रेन से भेजने की व्यवस्था की गई। खबर सुनकर अन्य रेल कर्मचारी मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रेल कर्मचारी का हाथ सुरक्षित निकला गया और ट्रेन रवाना हुई।

इस घटना के बारे में पूर्व रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्ता ने बताया कि इंजन में तकनीकी खराबी के कारण डाउन बर्दवान-हावड़ा लोकल ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक मेमारी स्टेशन पर रुकी रही। तकनीकी खराबी दूर होने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top