
मुरादाबाद, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सोमवार को बताया कि पीलीभीत-शाहजहांपुर के मध्य रेलगाड़ी संख्या 55363/55364 का प्रतिदिन संचालन आज से शुरू हो गया। यह ट्रेन पीलीभीत-शाहजहांपुर स्टेशन के बीच प्रतिदिन चलेगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 55363 पीलीभीत से दोपहर 12:05 पर चलेगी जो प्रताप पुर, पटुआ, भोपातपुर, शेरगंज, विसालपुर, मेघनुआ, चक सफाउरा, जिंदपुआ, वजीरपुर, नागोही, ढकिया तिवारी, अरेली, खिरिया खुर्द, शाहबाज नगर होते हुए दोपहर 2:25 पर शाहजहांपुर पहुंचेगी। वही वापसी में ट्रेन संख्या 55364 शाहजहांपुर से दोपहर 3:10 पर चलेगी और उपरोक्त सभी स्टेशन पर रुकते हुए शाम 5:45 पर पीलीभीत पहुंचेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
