
कोलकाता, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व रेलवे ने घोषणा की है कि बैंडेल-काटवा शाखा में गुरुवार से लगातार आठ दिनों तक प्रतिदिन तीन घंटे के लिए ट्रेन सेवा बंद रहेगी।
रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, धात्रीग्राम–अंबिका कालना–गुड़ाप स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर ट्रैक रख-रखाव कार्य किया जाएगा। इसके लिए नौ अक्टूबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक 180 मिनट का ट्रैफिक ब्लॉक लगाया गया है।
इस कारण से 37749 बैंडेल-काटवा ईएमयू लोकल और 37748 काटवा-बैंडेल ईएमयू लोकल ट्रेनें नौ, 11, 12, 13, 14, 15 और 16 अक्टूबर 2025 को रद्द रहेंगी।
इसके अलावा, 37924 काटवा-हावड़ा ईएमयू लोकल को काटवा और धात्रीग्राम स्टेशन के बीच 15 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों का ध्यान रखें।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
