Haryana

हिसार : तकनीकी खराबी में बरवाला रेलवे स्टेशन पर दो घंटे खड़ी रही रेलगाड़ी

बरवाला रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी।

हिसार, 28 जून (Udaipur Kiran) । जिले के बरवाला रेलवे स्टेशन पर तकनीकी खराबी के चलते

सिरसा जा रही रेलगाड़ी लगभग दो घंटे खड़ी रही। भीषण गर्मी व उमस के चलते यात्रियों

को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन धूरी से सिरसा जा रही थी कि रास्ते में

इंजन में पावर संबंधी खराबी आ गई।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार शनिवार सुबह ट्रेन हिसार-लुधियाना रेलवे मार्ग पर दौलतपुर स्टेशन

से बरवाला की ओर आगे बढ़ रही थी। रास्ते में अचानक रेलवे ट्रैक पर बेसहारा पशु आ गए, जिससे ट्रेन को रोकने की कोशिश में प्रेशर पाइप में खराबी आ गई। इसके बाद पायलट ने सूझबूझ

दिखाते हुए किसी तरह ट्रेन को बरवाला रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया और वहीं रोका गया। रेलवे

अधिकारियों को सूचना देने के बाद तत्काल वैकल्पिक इंजन की व्यवस्था की गई। बरवाला रेलवे

स्टेशन अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट, खेदड़ से दूसरा

इंजन मंगवाया गया। तकरीबन दो घंटे बाद नए इंजन को जोड़कर ट्रेन को वाया हिसार से सिरसा

के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों को भीषण गर्मी में घंटों

बैठना पड़ा, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कत हुई। ट्रेन के अत्यधिक

विलंब के कारण कुछ यात्रियों ने रेलवे स्टेशन छोड़ बस स्टैंड का रुख किया और बस के

जरिए हिसार की ओर रवाना हुए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top