
मुरादाबाद, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया गार्डस काउंसिल (एआईजीसी) ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआईजीसी के पूर्व महासचिव आरएन दीक्षित ने धरने को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किलोमीटर भत्ते पर मिलने वाली आयकर छूट की सीमा बढ़ाई जाए। एनपीएस व यूपीएस को वापस लेकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू हो। ट्रेन मैनेजर (गार्ड) के लिए न्याय संगत वेतन स्तर सुनिश्चित होना चाहिए।
आरएन दीक्षित ने आगे कहा कि 1 जनवरी 2024 से रनिंग भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। सभी गार्डों को एमएसीपी का लाभदिया जाए। रेलवे बोर्ड के जेपीओ 24 जनवरी 2025 को रद्द कर ट्रेन मैनेजर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाए। रेलवे बोर्ड के संरक्षा निदेशालय की शक्ति को भी बहाल किया जाए। गुड्स ट्रेन मैनेजर और सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर के पदों की कैडर रिस्ट्रक्चरिंग होनी चाहिए।
अध्यक्षता एआईजीसी के जोनल संयुक्त सचिव वैभव मिश्रा व अयोजन मंडल सचिव जीसी शुक्ला ने किया। इस दौरान मुकुल सक्सेना, विपिन कुमार, नितिन भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल