Madhya Pradesh

मप्र में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, सतना-मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा टला

दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, हादसा टला

जबलपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल मप्र के अंतर्गत सोमवार सतना मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भागलपुर जा रही गाड़ी संख्या 12336 ट्रेन तड़के सतना-मानिकपुर रेलखंड के मझगवां-टिकरिया स्टेशनों के बीच एस-1 कोच की कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंट गई। जिससे मेन लाइन पर काफी देर यातायात प्रभावित रहा।

गाड़ी तड़के लगभग 2 बजकर 40 मिनट विलंब से सतना स्टेशन से मानिकपुर की ओर रवाना हुई। लगभग 2.40 जब ट्रेन मझगवां-टिकरिया स्टेशनों के बीच थी, तभी इस ट्रेन के एस-1 कोच का कपलर टूट गया, जिससे इंजिन एस-1 कोच के पीछे लगे सभी कोच को छोड़कर आगे निकल गया। इस घटना के चलते यात्रियों में हड़कम्प मच गया।

जानकारी मिलने के बाद में लोको पायलट ने ट्रेन को रोका घटना के बाद इंजिन सहित अन्य डिब्बे पीछे लौटे। कोच के कपलर टूटने की जानकारी संबंधित स्टेशनों के साथ जबलपुर में रेल अधिकारियों को दी गई। इस दौरान सतना से लगभग 2 घंटे बाद सीएंडडबलू का स्टाफ मौके पर पहुंचा और सुधार कार्य शुरू किया। इस दौरान एस-1 कोच के यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट किया गया, तब कहीं जाकर उक्त गाड़ी गंतव्य को रवाना हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top