
आसनसोल, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । आसनसोल रेलवे स्टेशन पर शनिवार रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से बचने की कोशिश में एक हॉकर ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद स्टेशन परिसर में भारी तनाव फैल गया और हॉकर संगठनों ने आरपीएफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल हॉकर का नाम राहुल सिंह है, जो आसनसोल स्टेशन पर बिरयानी बेचकर जीवन यापन करता है। शनिवार को भी वह अपने काम में व्यस्त था, तभी आरपीएफ के जवानों ने उसे अवैध हॉकर बताते हुए पकड़ने की कोशिश की। डर के मारे राहुल सिंह भागने लगा, लेकिन इसी दौरान वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया।
इसी समय चेन्नई-गुवाहाटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कर रही थी, और ट्रेन की चपेट में आने से राहुल के बाएं पैर का पंजा कट गया। घायल अवस्था में उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद हॉकर संगठनों और यात्रियों में भारी आक्रोश फैल गया। हॉकर संगठनों ने आरपीएफ पर जरूरत से ज्यादा सख्ती बरतने और गरीबों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि हॉकर कोई अपराधी नहीं होते, वे केवल अपने परिवार का पेट पालने के लिए स्टेशन पर सामान या खाना बेचते हैं।
हॉकर यूनियनों ने चेतावनी दी है कि यदि आरपीएफ द्वारा इस तरह की कार्रवाई बंद नहीं की गई, तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगे। हालांकि आरपीएफ की ओर से इस हादसे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन यह जरूर स्पष्ट किया गया है कि अवैध हकरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
