
पानीपत, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कई राज्यों में तेज बारिश के चलते लंबी दूरी का सफर तय करने वाली रेलगाड़ियां पानीपत रेलवे जंक्शन पर देरी से पहुंच रही हैं। पानीपत रेलवे जंक्शन पर रेलगाड़ी में सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेनें देरी से आने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानीपत रेलवे जंक्शन पर बुधवार सुबह चार बजकर 55 मिनट पर आने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस साढ़े नौ बजे पहुंची। यह ट्रेन साढ़े चार घंटे की देरी से जंक्शन पर आई। मालवा एक्सप्रेस रेलगाड़ी जंक्शन पर सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर आने का समय है लेकिन यह गाड़ी नौ बजकर 40 मिनट पर पहुंची। इसके अलावा कालका सुपरफास्ट, हीराकुंड एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस भी देरी से आ रही थी।
यात्रियों को स्टेशन पर कई घंटों इंतजार करना पड़ा। ट्रेनें देरी से आने के कारण यात्री अपना आरक्षण रद्द करा रहे है। रेलवे अधिकारियों का कहना है लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से आ रही है। जंक्शन पर जो गाड़ी देरी से आ रही है उनकी पूर्व घोषणा करके यात्रियों को जाकारी दी जा रही है। जिससे यात्रियों को गाड़ी के आने का सहीं समय पता लग सके। दीवाली पर पानीपत से अपने घर जाने वाले कई यात्री आरक्षण कराने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन, एक तरफ गाड़ी देरी से चल रही है।
दूसरी तरफ यात्रियों को गाड़ी में कंफर्म आरक्षण नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्हें दोनों तरफ से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टिकट काउंटर पर क्लर्क यात्रियों को पहले से ही वेटिंग बताकर रिजर्वेशन कर रहे है।
ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को स्टेशन पर लंबे समय तक रुकना पड़ा। पानीपत से दिल्ली, अंबाला, लुधियाना और गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। कई लोगों ने समय पर मंजिल तक न पहुंच पाने की स्थिति में ऑनलाइन आरक्षण निरस्त करा दिए है। बुधवार को 30 से अधिक लोगों ने सुबह टिकट खिड़की से रिजर्वेशन निरस्त कराएं। रेलवे जंक्शन के एसएस रमेश चंद्र ने बताया कि कुछ ट्रेनें देरी से आ रही है। यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रह है। उन्होंने यात्रियों को सफर से पहले रेलगाड़ी की स्थिति जांचने की सलाह दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
