
रायगढ़, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । तमनार पुलिस ने ट्रेलर लूटपाट की घटना का महज़ 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आज सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से चार ट्रेलर वाहन, एक कार और मोबाइल फोन समेत कुल डेढ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है।
प्रार्थी संजय पटेल निवासी रायगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उसने चार ट्रेलर वाहन खरीदे थे, जो वर्तमान में सुगोई ट्रांसपोर्ट में परिचालित थे। 18 अगस्त की रात ट्रेलर को अज्ञात बदमाशों ने तमनार क्षेत्र के हुकराडीपा के पास से लूट लिया और चालक एम.डी. जुबेर व अन्य ड्राइवरों के साथ मारपीट कर उनके मोबाइल भी छीन लिए।
पुलिस ने जांच में पाया गया कि, घटना का मुख्य षड्यंत्रकारी पूर्व वाहन स्वामी अमन गोस्वामी ही था, थाना तमनार में आरोपितों के खिलाफ अपराध कायम कर आरोपितों की धरपकड़ में जुट गई ।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने टीआई कमला पुसाम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तत्काल जिले में नाकेबंदी कर आरोपितों की तलाश शुरू की और ओडिशा तक दबिश दी। कार्रवाई के दौरान ओड़िशा हमीरपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास खेत में छिपाए गए चारों ट्रेलर बरामद कर लिये गए। पुलिस की दबिश में अमन गोस्वामी सहित 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि, आरोपित स्विफ्ट कार और कैम्पर वाहन में सवार होकर आए थे और सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों की संख्या 5 से अधिक होने पर धारा 310 (2) BNS जोड़ी गई है। गिरफ्तार आरोपितों में अमन गोस्वामी, नारद गोस्वामी निवासी कुसमुण्डा कोरबा, जितेन्द्र गिरी निवासी बाजीपाली (ओडिशा), मनीष प्रकाश केंवट निवासी शिलादेही, जांजगीर-चांपा, लेखराम केंवट निवासी केशला, जांजगीर-चांपा, रामरतन पटेल निवासी मोहाडीह, जांजगीर-चांपा, कुंजराम पटेल, निवासी शिलादेही, जिला जांजगीर-चांपा है। साथ ही दो अन्य आरोपित फरार हैं जिसेे पुलिस पतासाजी करने में जुटी हुई है।
आरोपितों के मेमोरेन्डम पर चार ट्रेलर वाहन कीमत 1.5 करोड़ रुपये, चार मोबाइल कीमत 24 हजार रुपये और एक स्विफ्ट कार कीमत 6 लाख रुपये सहित कुल 1 करोड़ 56 लाख 24 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
