Uttar Pradesh

खड़ी ट्रक से टकराया ट्रेलर, चालक की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

– मीरजापुर-औराई मार्ग पर दर्दनाक हादसा, जेसीबी से निकाला गया शव

मीरजापुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के मीरजापुर-औराई मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पुरजागीर गांव के पास खड़ी एक ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।

मध्य प्रदेश के मऊगंज जनपद स्थित हनुमाना थाना क्षेत्र के मिश्रगवां गांव निवासी शंभू प्रसाद साकेत (28) पुत्र तुलसीदास साकेत शुक्रवार सुबह पांच बजे औराई की ओर से ट्रेलर लेकर मीरजापुर की तरफ जा रहा था। पुरजागीर गांव के पास खड़ी ट्रक से ट्रेलर की टक्कर हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद केबिन में फंसे शंभू को बाहर निकलवाया और एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर मीरजापुर भेजा। तब तक उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक की जेब से मिले पैन कार्ड के जरिए उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई अरुण साकेत की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top