Jammu & Kashmir

कठुआ में स्कूटी सवार युवती की दर्दनाक मौत

Traumatic death of a young woman riding a scooter in Kathua

कठुआ 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कठुआ शहर में एक बहुत दुखदायक घटना सामने आई है, जिसमें एक 18 वर्षीय स्कूटी सवार युवती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना ड्रीम पार्क रोड पर हुई जब युवती स्कूटी चला रही थी और पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार युवती ड्रीम पार्क रोड पर जा रही थी तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे युवती स्कूटी से गिर गई और सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत युवती को उपचार के लिए जीएमसी कठुआ पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक युवती की पहचान कृतिका पंसोत्रा पुत्री रामपाल निवासी वार्ड नंबर 8 कठुआ के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top