उज्जैन, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मक्सी रोड पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इलाज के लिए उज्जैन जा रहे थे पिता-पुत्र
जानकारी के अनुसार, ग्राम बरखेड़ीमान, जिला देवास निवासी ओमप्रकाश वर्मा अपने पिता मोहनलाल वर्मा को उपचार के लिए बाइक से उज्जैन लेकर जा रहे थे। जब वे मक्सी रोड पर ताजपुर के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल पिता का इलाज जारी, चालक फरार
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मोहनलाल वर्मा को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा चरक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक ओमप्रकाश का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पंवासा थाना पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद से पीड़ित परिवार में मातम का माहौल है। मृतक ओमप्रकाश दो छोटे बच्चों के पिता थे, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया।
दो दिन पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा
गौरतलब है कि सिर्फ दो दिन पहले इसी मक्सी रोड पर एक अन्य दर्दनाक हादसा हुआ था। पेट्रोल पंप के सामने हुए उस हादसे में 50 वर्षीय बुजुर्ग मोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया था। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए मक्सी रोड के आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन रही है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि रोड पर न तो गति-नियंत्रण बोर्ड हैं और न ही पुलिस की पर्याप्त गश्त।
ग्रामीणों का कहना है कि मक्सी रोड से गुजरने वाले ट्रक और डंपर चालक बेकाबू होकर वाहन चलाते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने, सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने और भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण की मांग की है।
पुलिस ने दी जांच की जानकारी
पंवासा थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मौके से डंपर के टायरों के निशान मिले हैं। इन्हीं निशानों के आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मक्सी रोड पर पिछले कुछ महीनों में सड़क हादसों की संख्या बढ़ी है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि दीपावली से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए ताकि आमजन सुरक्षित रूप से आवाजाही कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
