वाराणसी/चंदौली, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में बड़ा हादसा हो गया। बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में छठ पूजा का दृश्य देखने पहुंचे छह लड़कों की नाव चंद्रप्रभा नदी में असंतुलित होकर पलट गई, जिससे तीन किशोर नदी में डूब गए। गोताखोरों की टीम देर शाम तक उनकी तलाश में जुटी रही।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छठ पर्व पर महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नदी तट पर एकत्र थीं। इसी दौरान निकट के गांव के पिंटू सोनकर (30), भंटू (20), रितेश सोनकर (22), यश (16), पीयूष (13) और अरुण (13)—एक नाव पर सवार होकर छठ पूजा का नजारा देखने लगे। बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने के दौरान नाव अचानक असंतुलित हो गई और सभी नदी में गिर पड़े। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से तीन युवक—पिंटू, भंटू और रितेश—किसी तरह किनारे आ गए, जबकि यश, पीयूष और अरुण गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चंदमोहन गर्ग और पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा राहत-बचाव कार्य शुरू कराया गया। इस सम्बंध में चंदौली के उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना बबुरी अंतर्गत ग्राम कोदोचक में चंद्रप्रभा नदी में डूबने वाले युवक छठ पूजा से संबंधित नहीं थे, बल्कि वे दूसरे स्थान से नौका विहार करते हुए यहां पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार, पानी में डूबे किशोरों की पहचान यश (16 वर्ष), पीयूष (13 वर्ष) और अरुण (13 वर्ष) के रूप में हुई है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी