
जयपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । द्रव्यवती नदी पर बनी महारानी फार्म पुलिया ऊंचाईकरण का अंतिम चरण में है। आगामी समय में इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि यह काम अपने तय समय से एक माह की देरी से चल रहा है।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि वर्षा ऋतु में आमजन को आवागमन में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से जेडीए द्वारा उक्त पुलिया का ऊंचाईकरण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत वर्षों में मानसून के दौरान पुलिया के ऊपर से जल प्रवाह हो रहा था। इस पुलिया के निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण मेटेरियल और जंग रहित नए सरिए उपयोग में लिए जा रहे हैं। निर्माण कार्य में उपयोग में लिए जा रहे विभिन्न सरिया कंपनियां सेल , विजाग स्टील और जिंदल पैंथर हैं, जो सभी निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा जिंदल टीएमटी 550-एसडी सरिया के उपयोग के संबंध में एनएबीएल लैब से जांच उपरांत ही उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
