West Bengal

एनएच-10 पर 17 अगस्त तक  बंद रहेगा यातायात

एनएच-10 पर भूस्खलन

सिलीगुड़ी,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर यातायात पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया। ज़िला प्रशासन ने 17 अगस्त तक सभी प्रकार के यातायात को बंद रखने का निर्णय लिया है।

ज़िला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, सेल्फिदारा, 29 माइल, 27 माइल समेत राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न इलाकों में अभी भी भूस्खलन हो रहा है। नतीजतन, सड़क मरम्मत कार्य में बाधा आ रही है। मलवे हटाए जाने के दौरान नए भूस्खलन के कारण सड़क फिर से अवरुद्ध हो रही है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।उल्लेखनीय है कि पिछले मंगलवार को 15 अगस्त तक यातायात बंद रखने का निर्णय लिया गया था। आशंका थी कि यह अवधि बढ़ाई जा सकती है। पूजा से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार बंद होने से पर्यटन व्यवसायी चिंतित है। सिलीगुड़ी से सिक्किम जाने वाला मुख्य मार्ग बंद होने से व्यवसायियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के बंद होने के कारण वैकल्पिक मार्गों की घोषणा की है। भारी या माल से लदे वाहन गोरुबथान, लावा, अलघरा और पेडोंग होकर जा रहे है। सिलीगुड़ी घूम होकर पेशक रोड होते हुए तीस्ता बाजार छोटी वाहन जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top