
जयपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । लंबे इंतजार के बाद महारानी फार्म में द्रव्यवती नदी पर बनने वाली रपट लगभग बनकर तैयार है। इस पर यातायात का संचालन कभी भी शुरू किया जा सकता है।
जेडीए ने महारानी फार्म पुलिया की रपट को 6 माह में पूरा करने का दावा किया था लेकिन करीब 9 माह का समय लग चुका है। अब इसे रंग-रोगन कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। बार-बार बढ़ती रही डेडलाइन जेडीए ने इस रपट को ऊंचा करने का वर्क ऑर्डर पिछले साल नवंबर में जारी किया था। योजना थी कि जून 2025 तक काम पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के कारण काम जनवरी से ही शुरू हो पाया। इसके बाद बिजली और पानी की लाइन को शिफ्ट करने में एक से डेढ़ माह का समय लग गया। इस वजह से जून की डेडलाइन पार हो गई। जेडीए ने काम पूरा करने की समय सीमा अगस्त तक बढ़ाई, लेकिन अगस्त में भी काम पूरा न हो सका। अंतत: सितंबर तक समय खींच गया और नौ महीने बाद रपट तैयार हो सकी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
