बाबतपुर एयरपोर्ट से नदेसर तारांकित होटल तक ट्रैफिक एडवाइजरी लागू रहेगी
वाराणसी,09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार शाम को आएंगे। मेहमान प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी शहर में आएंगी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए यातायात विभाग ने मंगलवार शाम ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया। यह एडवाइजरी मेहमान प्रधानमंत्री के बाबतपुर एयरपोर्ट से होटल ताज नदेसर जाने तक शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक जारी होगी। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त यातायात ने दी।
उन्होंने बताया कि वीवीआईपी के आगमन और प्रस्थान के समय शगुनहा तिराहा से कोई भी वाहन बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ और न ही शहर की तरफ आने दिया जायेगा। बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की तरफ भी कोई वाहन नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को बड़ागाांव थाने की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा। इसी तरह वीवीआईपी आगमन और प्रस्थान के समय हरहुआ फ्लाईओवर के उपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा। भेलखा मोड़ तिराहा से भी कोई वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाजिदपुर चौराहा से भी कोई भी वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाएगा।
शहर में गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन मेहमान प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के समय भोजूबीर तिराहा या तरना की तरफ नही जा पाएंगे। इन वाहनों को शिवपुर बाजार केन्द्रीय कारागार मार्ग से भेजा जाएगा। इसी तरह भोजूबीर से सर्किट हाउस तिराहा य गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इधर से आने वाले वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसी तरह नदेसर तिराहा से भी किसी भी वाहन को होटल ताज की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को इंडिया होटल की तरफ मोड़ उनके गतंव्य की ओर रवाना किया जाएगा। इसी तरह कचहरी अबेडकर चौराहा से भी किसी भी वाहन को जेपी मेहता इंटर कालेज तिराहा की तरफ् नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को छावनी की ओर मोड़ दिया जाएगा। इस रास्ते वाहन चालक अपने गंतव्य की ओर जाएगे। आमजन से यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने मेहमान प्रधानमंत्री के आवागमन के समय वैकल्पिक मार्ग के प्रयोग करने की अपील किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
