
कठुआ, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कठुआ जिले में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण दयालाचक-बिलावर मार्ग पर स्थित सन्याल पुल का एक हिस्सा धंस गया, जिससे यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। इस मार्ग से बड़े और छोटे वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, और यातायात पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों से इस मार्ग से न जाने की अपील की है।
दयालाचक से बिलावर रामकोट की ओर जाने वाले मार्ग के बंद होने से बिलावर के लोगों को कठुआ तक आने-जाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले गत माह भारी बारिश के कारण यह मार्ग कई दिनों तक बंद रहा था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने कई प्रयासों के बाद थोड़ी बहुत मरम्मत करने के बाद छोटे वाहनों के लिए आवाजाही शुरू की थी। स्थानीय लोगों ने इस पर चिंता व्यक्त की है कि अगर जरूरी काम के लिए उन्हें कठुआ या जम्मू की तरफ आना होगा, तो उनके लिए कई प्रकार की मुश्किलें आ सकती हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द कोई वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाए, ताकि रोजाना आने-जाने वालों को निजात मिल सके। वहीं अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस स्थिति से निपटने के लिए क्या कदम उठाता है और कब तक इस मार्ग को बहाल कर पाता है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन जल्द ही कोई समाधान निकालेगा और उन्हें आने-जाने में किसी प्रकार की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
