Delhi

नेताजी सुभाष मार्ग पर यातायात बहाल, अब सभी मार्गों पर सामान्य आवाजाही शुरू

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुरक्षा और परिचालन कारणों से 11 नवंबर से बंद किए गए नेताजी सुभाष मार्ग पर लगे यातायात प्रतिबंध अब हटा दिए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, शनिवार दोपहर 1 बजे से छत्ता रेल कट से लेकर सुभाष मार्ग कट तक दोनों कैरिजवे और सर्विस रोड को दोबारा वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

पिछले चार दिनों से इस मार्ग पर डायवर्जन लागू थे, जिससे आसपास के इलाकों में आने-जाने वाले लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ रहा था। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो गई है और यातायात फिर से सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे अब अपने गंतव्य के अनुसार नेटाजी सुभाष मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी बैरिकेड और डायवर्जन प्वाइंट हटा दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी