Uttrakhand

प्रदेश में अवरुद्ध हुई 359 सड़कों में से 243 पर यातायात बहाल

देहरादून, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि भारी बारिश से प्रदेश में कई जगहों पर भूस्खलन होने की वजह से 359 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है। इनमे से 243 सड़काें पर यातायात बहाल कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे बीआरओ एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारी एवं कर्मचारी रात दिन विभिन्न मशीनों की मदद से इन सड़कों को खोलने में जुटे हैं।

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार काे कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में संपर्क मार्ग, संचार नेटवर्क और अन्य कनेक्टिविटी जल्दी बहाल करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कई पर्यटकों के फंसे होने की भी सूचना है, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल एवं धराली में आई आपदा से मातली से हर्षिल के बीच शटल सेवा प्रारंभ कर दी गई है। सरकार की ओर से रेस्क्यू का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। अब तक 274 लोगों को गंगोत्री एवं अन्य क्षेत्रों से सुरक्षित हर्षिल लाया गया है। जबकि 35 लोगों को हर्षिल से चिनूक हेलिकॉप्टर के ज़रिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया। हेली सेवा के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री को पहुंचाने का काम भी लगातार जारी है।

लोक निर्माण मंत्री महाराज ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार तक लोक निर्माण विभाग के कुल 359 मार्ग अवरूद्ध हुए थे, जिनमें से 243 मार्गाे को यातायात के लिए खोल दिया गया है। जबकि शेष 116 अवरूद्ध मार्गों को खोलने काम युद्धस्तर पर चल रहा है। अवरुद्ध मार्गों में एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 11 राज्यमार्ग, नाै मुख्य जिला मार्ग, दाे अन्य जिला मार्ग एवं 93 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के मार्गों पर 514 मशीनें सम्भावित स्थानों पर तैनात की गई हैं। धराली एवं हर्षिल सहित सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अधिशासी अभियन्ताओं को अवरूद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top