Jammu & Kashmir

यातायात पुलिस ने बाढ़ सुरक्षा के लिए खड़े वाहनों का चालान काटने की खबरों का किया खंडन

श्रीनगर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर की यातायात पुलिस ने शुक्रवार को उन खबरों का खंडन किया जिनमें बाढ़ की आशंका के बीच श्रीनगर और अन्य इलाकों में ऊँची जगहों पर खड़े वाहनों का चालान काटने की बात कही गई थी।

श्रीनगर शहर के यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एजाज अहमद भट ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा कारणों से फ्लाईओवर और अन्य ऊँची जगहों पर खड़े वाहनों का ऐसा कोई चालान नहीं काटा गया।

भट ने कहा कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और कुछ समाचार माध्यमों ने गलत तस्वीरें प्रसारित करते हुए दावा किया है कि यातायात पुलिस वाहनों का चालान काट रही है। यह झूठ और भ्रामक है। ऐसे किसी भी वाहन का चालान नहीं काटा गया है। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें।

उन्होंने कहा कि यातायात पुलिसकर्मी बाढ़ की आशंका वाले इलाकों जैसे नटीपोरा, महजूर नगर, शालिना और अन्य में लोगों की सक्रिय रूप से सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमारे अधिकारी लगातार हमारी हेल्पलाइन पर आने वाली कॉल का जवाब दे रहे हैं और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात को नियंत्रित कर रहे हैं।

गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें कथित तौर पर ट्रैफिक पुलिस रामबाग में उन वाहनों का चालान काट रही थी, जिन्हें स्थानीय लोगों ने नुकसान से बचने के लिए फ्लाईओवर पर पार्क कर दिया था।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top