Uttrakhand

यातायात पुलिस ने आर्मी पब्लिक स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान

पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम

हरिद्वार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को रुड़की के आर्मी पब्लिक स्कूल में हरिद्वार पुलिस की यातायात शाखा और सीपीयू रुड़की की टीम ने स्कूल से सम्बद्ध वाहन चालकों, रिक्शा चालकों, अध्यापकों और अन्य स्टाफ को यातायात नियमों एवं सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

प्रशिक्षण में वाहन में उतरते-चढ़ते समय ध्यान रखने योग्य बातें, आवश्यक दस्तावेज, कम स्पीड में वाहन संचालन, गुड सेमिनेटर, ट्रैफिक साइन, सिग्नल और गोल्डन आवर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। स्कूल स्टाफ और प्रधानाचार्य ने प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए यातायात नियमों का पालन करने का भरोसा दिया।

सभी वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि वे बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इस जागरूकता कार्यक्रम में अपर उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, अपर उपनिरीक्षक सीपीयू मनोज शर्मा और यातायात व सीपीयू टीम रुड़की शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top