Uttar Pradesh

रामगंगा नदी में पानी उफान पर, 15 गांवों का आवागमन बंद

मुरादाबाद में कटघर स्थित रामगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

रामगंगा और गागन के जलस्तर पर बाढ़, खंड विभाग नजर बनाए रखे हुए : एडीएम फाइनेंस

मुरादाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है लेकिन पानी उफान पर होने के कारण विकनपुर पुल का एप्रोच मार्ग कट गया है। इस कारण 15 गांवों का आवागमन बंद हो गया है। वहीं गागन नदी खतरे के निशान से अब भी 24 सेमी ऊपर बह रही है। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय ने बताया कि रामगंगा नदी और गागन नदी के जलस्तर पर बाढ़ खंड विभाग नजर बनाए रखे हुए हैं। हर चार घंटे के अंतराल पर दोनों नदियों के जलस्तर को मापा जा रहा है व रिपोर्टिंग भी की जा रही है।

रामगंगा नदी के खतरे का निशान 190.60 मीटर है लेकिन इस नदी का जलस्तर रविवार की सुबह खतरे के निशान से नीचे 189.70 मीटर पर आ गया है। इसी प्रकार गागन नदी के खतरे का निशान 192 मीटर है।

यहां गागन नदी आज शाम को खतरे के निशान से 24 सेमी ऊपर बह रही है। हालात यह हैं कि नदी के किनारे बसे 40 परिवारों को मकान छोड़ कर दूसरी जगहों पर जाना पड़ा है। गागन में बाढ़ के पानी से आफत नगरी और भोले नगरी के लोग काफी परेशान हैं। स्थिति गंभीर देखते हुए जिले के अधिकारी गागन नदी से सटे भोला नगरी और आफत नगरी (शिवशक्ति नगरी) पर नजर रखे हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top