
कोलकाता, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । 24 अगस्त 2025 को सांतरागाछी बस टर्मिनस के पास स्टील पोर्टल बीम लगाने और हटाने तथा विद्यासागर सेतु पर केबल रिप्लेसमेंट के कारण हावड़ा-कोलकाता मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इस दिन सुबह चार बजे से रात 9:30 बजे तक कुछ मार्गों पर वाहनों के लिए डाइवर्ज़न लागू रहेंगे।
कोलाघाट की ओर से आने वाले वाहन, जो कोना एक्सप्रेसवे या द्वितीय हुगली ब्रिज का उपयोग करके कोलकाता जाना चाहते हैं, वे निवेदिता सेतु के रास्ते जा सकते हैं। इसी प्रकार, डानकुनी की ओर से आने वाले वाहन जो कोना एक्सप्रेसवे या द्वितीय हुगली ब्रिज लेना चाहते हैं, वे भी निवेदिता सेतु का मार्ग अपनाएं। कोलकाता से हावड़ा की ओर जाने वाले वाहन, जो द्वितीय हुगली ब्रिज का उपयोग करना चाहते हैं, वे हावड़ा ब्रिज या निवेदिता सेतु के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं।
कोलाघाट की ओर जाने वाले वाहन (मालवाहक वाहन को छोड़कर) काजीपाड़ा, जीटी रोड, बटतला, अंडुल रोड, आलमपुर, एनएच 16 धुलागढ़ और रानीहाटी के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। डानकुनी की ओर जाने वाले वाहन (मालवाहक वाहन को छोड़कर) हैंगसांग क्रॉसिंग से राइट टर्न लेकर सैलेन मन्ना सरानी, शानपुर मोड़, लेफ्ट टर्न हावड़ा-आमता रोड, सालाप, एनएच 16, पाकुरिया, सीसीआर ब्रिज और माइतिपाड़ा होते हुए डानकुनी पहुंच सकते हैं, या काजीपाड़ा से जीटी रोड/फॉरशोर रोड, सालकिया, बाली और जीरो पॉइंट होते हुए माइतिपाड़ा का मार्ग चुन सकते हैं।
सांतरागाछी स्टेशन की ओर जाने वाले छोटे वाहन निब्रा से आते समय जगाचा-माहियार रोड का मार्ग अपना सकते हैं, जबकि काजीपाड़ा या हैंगसांग क्रॉसिंग से स्टेशन जाने वाले छोटे वाहन कोना एक्सप्रेसवे का मार्ग उपयोग कर सकते हैं। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि सभी वाहन चालक इन डाइवर्ज़नों का पालन करें ताकि जाम और असुविधा से बचा जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
