
सोलन, 29 जून (Udaipur Kiran) । कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर चक्की मोड़ के समीप भारी बरसात के चलते एक बार फिर पहाड़ी से मलबा गिरने लगा है। साथ ही, सड़क का निचला हिस्सा धंसने से मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यातायात पर व्यापक असर पड़ा है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह बह गया था जिसे डंगा लगाकर अस्थायी रूप से पुनर्निर्मित किया गया था। मगर इस वर्ष मानसून की शुरुआती बारिश ने ही उस मरम्मत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल एहतियातन प्रशासन ने एक ओर का ट्रैफिक रोक दिया है और दूसरी ओर से वाहनों को नियंत्रित ढंग से निकाला जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और फोरलेन निर्माण में संलग्न कंपनी द्वारा सड़क को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि यातायात सामान्य हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा
