कोलकाता, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । संतरागाछी ब्रिज पर यातायात की भीड़ कम करने के लिए 10 अगस्त से बड़े मालवाहक वाहनों का मार्ग बदला जा रहा है। साथ ही, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों की आवाजाही भी रोकी जा रही है। कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।
दक्षिण-पूर्व रेलवे लाइन पर बना संतरागाछी ब्रिज, कोना एक्सप्रेसवे से काफ़ी छोटा है। नतीजतन, यातायात की भीड़ बनी रहती है। यातायात की भीड़ कम करने के लिए, कोना एक्सप्रेसवे पर छह लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का काम चल रहा है। इस वजह से कोना एक्सप्रेसवे पर कई जगहों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। नतीजतन, यातायात की भीड़ और बढ़ गई है।
कोलकाता पुलिस आयुक्त ने कहा कि सामान्य यात्री वाहन यथावत चलते रहेंगे। संवाददाता सम्मेलन में कोलकाता पुलिस आयुक्त के अलावा, हावड़ा शहर के पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी भी मौजूद थे।
प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि दिल्ली रोड और दुर्गापुर एक्सप्रेसवे होते हुए कोलकाता जाने वाले सभी मालवाहक वाहनों को कोना एक्सप्रेसवे पर बने दूसरे हुगली ब्रिज से होते हुए माइतिपाड़ा और निवेदिता ब्रिज होते हुए कोलकाता ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक सभी वाहनों का रूट इसी तरह डायवर्ट किया जाएगा।
साथ ही, प्रवीण ने यह भी बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक संतरागाछी ब्रिज पर हल्के और मध्यम मालवाहक वाहनों की आवाजाही रोक दी जा रही है। खासकर बंदरगाह से आने-जाने वाले मालवाहक वाहनों की। हावड़ा शहर के पुलिस आयुक्त ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मालवाहक वाहन कब तक इस तरह से चलेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से चर्चा के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
