West Bengal

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  के दौरे को लेकर कोलकाता के कुछ इलाकों में यातायात पर रोक

राष्ट्रपति के बंगाल आगमन के कारण कई क्षेत्रों में यातायात बाधित

कोलकाता, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज बुधवार को दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंच रही हैं। दौरे के मद्देनज़र शहर में कई जगहों पर ट्रैफिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। राष्ट्रपति दक्षिणेश्वर काली मंदिर भी जाएंगी, जहां उनके स्वागत की विशेष तैयारियां की गई हैं।

कोलकाता पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति बुधवार को कोलकाता में रहेंगी और गुरुवार को सुबह दिल्ली लौटेंगी।

लालबाजार पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए आज शाम 4:30 बजे से रात 9:00 बजे तक और कल सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक शहर की कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक नियंत्रण लागू रहेगा। इसके अलावा, आज सुबह 6:00 बजे से लेकर कल रात 10:00 बजे तक राजभवन के आसपास भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

आज शाम जिन मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा, उनमें बी.टी. रोड, विधान सरणी, श्यामबाजार मोड़, भूपेन बसु एवेन्यू, जितेंद्र मोहन एवेन्यू, चित्तरंजन एवेन्यू, बी.बी. गांगुली स्ट्रीट, लालबाजार स्ट्रीट, ओल्ड कोर्ट हाउस स्ट्रीट, गवर्नमेंट प्लेस (ईस्ट) और रानी रासमणि एवेन्यू शामिल हैं। वहीं कल जिन रास्तों पर प्रतिबंध रहेगा, वे हैं रानी रासमणि एवेन्यू, रेड रोड, खिदिरपुर रोड, कैसुरिना एवेन्यू, हॉस्पिटल रोड, ए.जे.सी. बोस फ्लाईओवर, मां फ्लाईओवर, ई.एम. बायपास, उल्टाडांगा, दुर्गापुर पुल और वीआईपी रोड।

हालांकि पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति के अंतिम मार्ग की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन ट्रैफिक विभाग को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सड़क के बंद होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए जाएं।

दक्षिणेश्वर मंदिर में राष्ट्रपति का यह पहला दौरा होगा। उनके आगमन को लेकर मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। आज दोपहर से मंदिर में आम लोगों का प्रवेश बंद रहेगा और राष्ट्रपति लगभग एक घंटे तक मंदिर परिसर में रहेंगी। वे पहले भवतारिणी मंदिर के गर्भगृह में पूजा करेंगी।

इसके अलावा राष्ट्रपति राधाकृष्ण मंदिर, श्रीरामकृष्ण का कक्ष और रानी रासमणि का मंदिर भी दर्शन करेंगी। बारिश से बचाव के लिए रास्ते में अस्थायी छावनियां लगाई गई हैं। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि सुरक्षा कारणों से आज दोपहर 3:00 बजे के बाद मंदिर का प्रवेश आम जनता के लिए सीमित रहेगा।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top