Jharkhand

व्यापारी सामाजिक और जन मुद्दों पर भी हों जागरूक : विजयवर्गीय

वार्षिक आम सभा की तस्‍वीर

रांची, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोकर व्यापार सत्र 2023 – 2025 की वार्षिक आम सभा कोकर चौक स्थित स्वयंवर वाटिका में सोमवार को संपन्न हुई।

वार्षिक आम सभा में पूर्व अध्यक्ष संजीव विजयवर्गीय, रतन अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, पूर्व सचिव बिपिन वर्मा शामिल हुए। वार्षिक आम सभा की अध्यक्षता कोकर व्यापार संघ के अध्यक्ष जयदेव धुत ने किया। वहीं मंच संचालन वीरेंद्र प्रसाद ने किया। सभा प्रबंधन संघ के सचिव विकास वर्णवाल ने किया।

आम सभा में सत्र 2023 – 2025 की में संपन्न हुए कार्यक्रम विवरणी और आय – व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

सभा में विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित हुए। वार्षिक आम सभा में सत्र 2025 – 2027 की नयी टीम की घोषणा की गयी। नए सत्र में मुख्य संरक्षक, संजीव विजयवर्गीय, जय प्रकाश भल्ला, रतन अग्रवाल, तुषार विजयवर्गीय, विकास विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष, वीरेंद्र प्रसाद, प्रमोद सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, विपिन कुमार वर्मा, सह सचिव गुड्डू प्रजापति, पवन सिंह, संतोष सिंह, मीडिया प्रभारी प्रदीप रवि, सोनू मिश्रा, कोषाध्यक्ष किशन बलदवा, सह कोषाध्यक्ष राजेश खेमका, अंकेक्षक, रंजीत अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, कमलेश कुमार, मणि वर्णवाल, अजय अग्रवाल, सुजाता कच्छप, उमेश चंद्र अग्रवाल बनाये गए।

वार्षिक आम सभा में सत्र 2025 – 2027 की कार्यसमिति की घोषणा की गयी।

सत्र में पूर्व अध्यक्ष संजीव विजयवर्गीय ने नयी टीम को बधाई देते हुए कहा कि नई टीम, नई जोश, नई उमंग के साथ काम करेगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी सिर्फ व्यापार न करें, बल्कि सामाजिक और जन मुद्दों पर भी जागरूक हों। अच्छे लोग आगे आएंगे तो नए तरह का आईडिआ आएगा। इससे व्यापार बढ़ने के साथ समाज का भी भला होगा।

वार्षिक आम सभा में उन्होंने कहा कि व्यापार संघ की छोटी सी शुरुआत आज वट वृक्ष बन गयी हैं, इसे संजो कर रखने की जरूरत है।

वहीं अध्यक्ष जय देव धूत ने कहा कि कोकर व्यापार संघ अब नई तकनीक के साथ काम करेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार से सम्बंधित, उनके कागज़त से सम्बंधित परेशानियों के निवारण के लिए विशेषज्ञ से सलाह लिया जाएगा। पर्यावरण, इज डूइंग बिजनेस, स्टार्टअप, एमएसएमई, उद्यम जैसे विषयों पर सेमिनार आयोजित की जाएगी।

वार्षिक आम सभा में आशीष विजयवर्गीय, अजय अग्रवाल, चेतन विजयवर्गीय, अभिषेक वर्णवाल, महेश प्रसाद, ब्रह्मदेव प्रसाद, विपिन कुमार, आशीष आंनद, मयंक विजयवर्गीय सहित कोकर व्यापर संघ से जुड़े कई स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top