Uttrakhand

व्यापारियों ने विद्युत दरों में वृद्धि पर जताया कड़ा आक्रोश

विद्युत दारो को बड़ाये जाने पर कड़ा आक्रोश

हल्द्वानी, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

मटर गली के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली और देवभूमि व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष के नेत्रत्व में आज व्यापारी द्वारा डीके पार्क में एकत्र होकर सितंबर महीने से बढ़ाए जाने वाली विधुत दरो का विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया

वर्तमान में भी कई तरह के छुपी रकम को अगर जोड़ा जाए तो 8 से 10 प्रति यूनिट कमर्शियल बिजली की दर है ऊर्जा प्रदेश में पहले से ही आम उपभोक्ताओं को घरेलु और गैर घरेलु बिजली की दरे अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत महंगी मिल रही है। इस महंगाई को रोका जाये कई तरह की छुपी रकम जैसा कि फिक्स चार्ज व अन्य तरह के कर लगाकर महंगी बिजली पर अब विद्युत विभाग एक नया कर फ्यूल एंड पावर परचेज कास्ट एडजस्टमेंट की वजह से विद्युत दरो का आम उपभोक्ताओं पर और बोझ बढाने की के लिए विद्युत विभाग ने अपनी मंशा ठान रखी है।

जिसका हम सभी व्यापारीवर्ग कड़ा विरोध करते हैं। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से मटर गली व्यापारी के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली देवभूमि व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बगड़वाल एसोसिएशन के महामंत्री अतुल गुप्ता, प्रेम चौधरी, लक्ष्मीनारायण, मोइन बाबा, मनोज साहू, हनी गुप्ता, जसपाल सिंह लस्सी, दीपक सागर, गौरव शर्मा, फिराज़ खान, मनोज कुमार, विजेंद्र सागर आदि व्यपारियों ने अपना विरोध दर्ज किया।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top