Uttar Pradesh

जीएसटी 2.0 से व्यापारियों तथा ग्राहकों को मिलेगा सीधा लाभ : सूर्य प्रताप शाही

जीएसटी 2.0 से व्यापारियों तथा ग्राहकों को मिलेगा सीधा लाभ : सूर्य प्रताप शाही

अयोध्या, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफार्म ‘जीएसटी 2.0’ देश के 142 करोड़ नागरिकों के लिए सहूलियत भरा कदम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में ‘वन नेशन-वन टैक्स’ की परिकल्पना की थी, जिसके तहत 2017 में जीएसटी लागू किया गया। वैट, एक्साइज, कस्टम ड्यूटी, सर्विस टैक्स जैसे अनेक करों को समाहित कर एक कर प्रणाली बनाई गई, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली और भारत वैश्विक स्तर पर 11वें से चौथे स्थान पर पहुंच गया।

मंत्री ने बताया कि जीएसटी लागू होने पर पांच स्लैब थे, वर्तमान में इसके चार स्लैब थे, जिन्हें अब सरल बनाकर केवल दो प्रमुख दरों 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत में समाहित किया गया है। 28 और 12 प्रतिशत के स्लैब समाप्त कर दिए गए हैं। दूध, दाल, चावल, मसाले, पनीर जैसी 135 आवश्यक वस्तुएं अब शून्य या 5 प्रतिशत की दर पर उपलब्ध होंगी। किसानों को राहत देते हुए ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों पर कर 12-18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, 2500 रुपये तक के रेडीमेड कपड़ों पर कर 18 से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। होटल-रेस्टोरेंट, कार व मोटरसाइकिल, फुटवेयर पर टैक्स कम किया गया है, जबकि जीवन रक्षक दवाओं को शून्य कर श्रेणी में लाया गया है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से उपभोक्ताओं की खरीद क्षमता बढ़ेगी और छोटे व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही सरकार ने आयकर में भी बड़े बदलाव करते हुए टैक्स फ्री सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 12 लाख कर दी है। मंत्री ने कहा कि डीबीटी प्रणाली से बिचौलिए खत्म हुए और योजनाओं का लाभ सीधे खाते में पहुंचा। वन नेशन-वन टैक्स से देश का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। अयोध्या में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और आधुनिक रेलवे स्टेशन इसका उदाहरण हैं। मोदी सरकार में पात्र लाभार्थियों को शौचालय, मुफ्त बिजली कनेक्शन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का लाभ भी मिला है। प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, चंद्रभान पासवान, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, शैलेंद्र कोरी दिवाकर सिंह, बबलू मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top