Madhya Pradesh

शिवपुरी : पत्थरों का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

Immage

शिवपुरी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी-वनपरिक्षेत्राधिकारी, वन परिक्षेत्र करैरा सामान्य वनमण्डल शिवपुरी द्वारा करैरा रेंज क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की है। सिरसौद चौराहा करैरा क्षेत्र से एक संदिग्ध ट्रैक्टर ट्रॉली को खण्डों पत्थरों का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है।

बुधवार को वन रेंजर लक्षण सिंह मीणा ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर-ट्राली को करैरा रेंज में रखा गया है। वन विभाग क्षेत्र में अवैध खनन और गैर वानिकी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहा है। रेंजर श्री मीणा का कहना है कि अवैध रेत, पत्थर, लकड़ी, खंडा, मुरम आदि के खिलाफ आंगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।उन्होंने आंगे बताया कि परिवहनकर्ता एवं वाहन मालिकों के द्वारा खनिज परिवहन में अनियमित्ता की जा रही है, इसी अनियमित्ता की आड में वनक्षेत्र अन्तर्गत अवैध उत्खनन के प्रयास को बल मिलता है, वनक्षेत्र की समस्या के साथ-साथ शासकीय राजस्व हानि भी बडे स्तर पर खनिज परिवहन में अनियमित्ता से परिलक्षित हो रही है, अवैध परिवहन से नागरिकों के लिए सडक सुरक्षा में भी खतरे की स्थिति निर्मित होने की अशंका बनी रहती है, क्योंकि सडकों पर दौडने वाले ओवरलोडिड वाहन किसी भी बडी दुर्घटना का कारण वन सकते हैं। तो वहीं बडे स्तर पर शासन को भी राजस्व हानि उठानी पडती है, इसलिए ऐसी कार्यवाहीं आगे भी जारी रहेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top