
हिसार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बरवाला क्षेत्र के
गांव सरसौद के पास धान से भरे ट्रैक्टर ट्राली पलट गए। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक
बाल-बाल बच गया, लेकिन ट्राली पलटने से धान सड़क पर भरे पानी में जा गिरा, जिससे किसान
को आर्थिक नुकसान हुआ है।
हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सरसौद गांव के पास
बुधवार को यह हादसा हुआ। हाईवे पर पानी और गहरे गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे
हैं, लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग अब तक समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कोई
ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं। स्थानीय लोगों मनोज, संदीप, कुलदीप आदि के अनुसार अगस्त
और सितंबर माह में हुई बारिश के दौरान गांव पंघाल और राजली की ओर से बरसाती पानी बहकर
सरसौद गांव की तरफ आया था। इस दौरान पानी ने हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कई दिनों
तक डेरा जमाए रखा था, जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। हालांकि कुछ समय बाद पानी
उतर गया था, लेकिन अब फिर से वही स्थिति बन गई है।
राजली गांव की ओर से आने वाले पानी को पाइप लगाकर
आगे निकाला जा रहा था, मगर हाल ही में उस दिशा में पानी का प्रवाह रोक दिया गया है।
नतीजतन, अब सारा पानी सरसौद गांव के पास हाईवे पर जमा हो गया है।
वाहन चालक डॉ. सूरज प्रकाश, नरेंद्र, सुरेंद्र,
रणधीर आदि ने बताया कि वे पिछले करीब डेढ़ महीने से इस परेशानी को झेल रहे हैं। बरसाती
पानी और टूटे हुए हाईवे के कारण हादसे लगातार हो रहे हैं, मगर न तो एनएचएआई (राष्ट्रीय
राजमार्ग प्राधिकरण) और न ही प्रशासन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि कई
बार शिकायतें करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
