West Bengal

पानी का टैंकर ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा, तीन घायल

पानी का टैंकर ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा

सिलीगुड़ी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगंज ब्लॉक के गंडारमोर में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर नियंत्रण खोने के बाद सड़क पर पलट गया। घटना में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। ट्रैक्टर पानी का टैंकर ले जा रहा था।

सूत्रों के अनुसार, बंधुनगर की ओर से एक ट्रैक्टर गंडारमोर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अचानक नियंत्रण खो बैठकर डिवाइडर तोड़कर पलट गया। हादसे में चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर फुलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक आउट पोस्ट की पुलिस और स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायलों को तुरंत बरामद कर फुलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top