

बजाली (असम), 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम सरकार के कृषि विभाग के प्रयास से सहायक कार्यकारी अभियंता पाठशाला, बजाली जिला कार्यालय द्वारा प्रारंभ की गई कृषि यांत्रिकीकरण उप योजना 25-26 के तहत बुधवार को कृषि कार्य में उपयोग किए जाने वाले यंत्रों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ बजाली जिला आयुक्त मृदुल कुमार दास ने किया।
बजाली जिले में आवंटित कुल 18 पावर टिलर्स में से आज 14 पावर टिलर 14 किसानों के बीच वितरण के समानांतर 95 प्रतिशत और 50 प्रतिशत सरकारी सहायता के साथ 03 ट्रैक्टर प्रदान किए गए।
बजाली जिला कृषि अधिकारी द्वारा ऐसी सरकारी सहायता प्राप्त पावर टिलर और ट्रैक्टर प्राप्त करने के लिए किसानों से कृषि विभाग कार्यालय में आकर आवेदन करने का अनुरोध किया गया है।———
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
