Assam

ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

मोरीगांव (असम), 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोरीगांव जिले के जागीरोड के बहा- बरजारी इलाके में एक ट्रैक्टर खाई में पलट गया,जिसकी वजह से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को जिले के जागीरोड पुलिस थाना क्षेत्र के बहा- बरजारी इलाके में घर के पास खेत जोतने के लिए जा रहा ट्रैक्टर खाई में पलट गया। जिसकी वजह से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान प्रदीप भराली (61) और भोला मल्लाह (22 ) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोरीगांव सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना के संबंध में जागीरोड पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top