जम्मू, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । शोपियां के तुलीहालान नगबल क्षेत्र में ट्रैक्टर एसोसिएशन शोपियां ने डी.डी.सी. उपाध्यक्ष इरफान मनहास की अध्यक्षता में एक शांतिपूर्ण विरोध बैठक आयोजित की। इस दौरान मनहास ने ट्रैक्टर मालिकों और इस कार्य पर निर्भर गरीब तबके को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कई ट्रैक्टर मालिकों ने परिवार का गुजारा चलाने के लिए बैंक से कर्ज लेकर ट्रैक्टर खरीदे हैं, ऐसे में उन्हें वैध रूप से काम करने की अनुमति मिलनी चाहिए।
मनहास ने जोर दिया कि रेत-बजरी और पत्थर का छोटा पैमाने पर मैनुअल तरीके से किया जा रहा कार्य रोका नहीं जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अनुमति नहीं दी गई तो ट्रैक्टर मालिक सड़कों पर धरना देने को मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जहां बड़े ठेकेदार जेसीबी मशीनों से निर्बाध काम कर रहे हैं, वहीं गरीब ट्रैक्टर मालिकों को परेशान किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
